बिलारी। सपा विधायक तथा महिला एवं बाल विकास संबंधी संयुक्त समिति के सदस्य हाजी मोहम्मद फहीम इरफान ने गुरुवार को लखनऊ में आयोजित राजस्व विभाग की बैठक में राजस्व से जुड़े कई मुद्दे प्रमुखता से उठाएं। विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफान ने कृषक दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत लाभान्वित लोगों की सूची उपलब्ध कराने, वंचित लोगों को जल्द से जल्द दुर्घटना बीमा का लाभ दिलाए जाने की मांग रखी। इसके अलावा तहसील दिवस में महिलाओं द्वारा जमीनों पर कब्जे एवं आवास और राशन आदि न मिलने संबंधित शिकायत पर क्या-क्या कार्रवाई हुई कितनी महिलाओं को कब्जा दिलाया गया, इनका ब्यौरा मांगा। साथ ही कितनी महिलाओं को दिए गए पट्टों पर कब्जा दिलाया गया और कितने पट्टेदार महिलाओं के वाद चल रहे हैं तथा उनके निस्तारण की क्या स्थिति है आदि की जानकारी मांगी। इसके अलावा दैवीय आपदा के मामले में कितनी महिलाओं को सहायता धनराशि प्राप्त की गई वर्षवार उनका ब्यौरा मांगा। विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफान ने प्रदेश में अवैध रूप से लोगों द्वारा तालाबों को कब्जा मुक्त कराकर तालाबों के सौंदर्यकरण कराए जाने की मांग की।
मुरादाबाद: गिरीश चंद्र पूर्व सांसद को बीएसपी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाए जाने पर किया निष्कासित। गिरीश चन्द्र जाटव पूर्व सांसद बी.एस.पी. निवासी जिला मुरादाबाद को पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने व पार्टी में अनुशासनहीनता अपनाने के कारण इनका पार्टी से निष्कासन। बहुजन समाज पार्टी ने जारी किया प्रेस नोट: बहुजन समाज पार्टी मुरादाबाद जिला यूनिट द्वारा गिरीश चन्द्र जाटव पूर्व सांसद बीएसपी जिला मुरादाबाद को पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने व पार्टी में अनुशासनहीनता अपनाने के कारण बहुजन समाज पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। जबकि इनको पार्टी विरोधी गतिविधियों व पार्टी में अनुशासनहीनता अपनाने के बारे में कई बार चेतावनी भी दी जा चुकी है लेकिन इसके बावजूद भी इनकी गतिविधियों व कार्यशैली आदि में कोई सुधार नही आया है, जिसकी वजह से पार्टी व मूवमेन्ट हित में आज इनको पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।
गन्ना समिति के विधिक सलाहकार को बार एसोसिएशन ने सम्मानित किया। YIS NEWS: बिलारी। तहसील बार एसोसिएशन की शनिवार दोपहर बार सभा कक्ष में हुई मासिक बैठक में सहकारी गन्ना विकास समिति बिलारी के नए विधिक सलाहकार आफाक हुसैन एडवोकेट को फूल मालाएं पहनाकर सम्मानित किया गया। तहसील बार एसोसिएशन के छह बार अध्यक्ष रहे आफाक हुसैन को सहकारी गन्ना विकास समिति संचालक बोर्ड बिलारी द्वारा लगातार तीसरी बार सर्व सम्मति से सहकारी समिति का विधिक सलाहकार बनाया गया है। तहसील बार एसोसिएशन बैठक में बार संगठन के हित में कई अहम फैसले लेने के दौरान ही आफाक हुसैन एडवोकेट को गन्ना समिति का विधिक सलाहकार बनाए जाने पर मिठाई बांटकर खुशी जताई गई। पूर्व बार अध्यक्ष आफाक हुसैन नगरपालिका परिषद बिलारी समेत कई अन्य शैक्षिक संस्थाओं में भी विधिक सलाहकार की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। बैठक की अध्यक्षता तहसील बार अध्यक्ष भगवान सरन माथुर और संचालन बार सचिव चौधरी अनोद कुमार सिंह ने किया।
बिलारी। YIS NEWS: एवरग्रीन कोहिनूर इंटर कॉलेज में नागरिक एकता परिषद द्वारा 26 नवंबर भारत संविधान दिवस के रूप में मनाया । इस अवसर पर नागरिक एकता परिषद के अध्यक्ष प्रेम कुमार प्रेम ने कहा कि भारत का संविधान 26 नवंबर 1949 को संविधान सभा द्वारा अपनाया गया इसके बाद 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ। प्रेम कुमार ने आगे कहा कि भारतीय संविधान में कुल 395 अनुच्छेद है और आठ अनुसूचियां हैं। उन्होंने आगे कहा कि भारतीय संविधान के प्रारूप समिति में 7 सदस्य भारतीय संविधान लिखने वाली सभा की प्रारूप समिति के अध्यक्ष डॉ भीमराव अंबेडकर थे जबकि 299 सदस्य वाली समिति के अध्यक्ष डॉ राजेंद्र प्रसाद थे और उनके साथ पंडित जवाहरलाल नेहरू भी थे। संविधान सभा की बैठक में प्रधान संघ के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद उस्मान एडवोकेट ने कहा कि दुनिया में भारत का संविधान सबसे श्रेष्ठ है और कठोर भी है और लचीला भी है। उन्होंने कहां कि संविधान सभा के कई उदाहरण देकर भी संविधान की जानकारी दी। उन्होंने आगे कहा कि नागरिक एकता परिषद क़े प्रेम कुमार क्षेत्र के सभी ग्रामीण क्षेत्र में सभी स्कूलों में संविधान सभा की बैठक कर संविधान की जानकारी देते हैं और लोगों को संविधान के बारे में शपथ भी दिलाते हैं जिसकी लोग काफी सराहना करते हैं। सभा में एवरग्रीन इंटर कॉलेज के प्रबंधक हाजी मेहंदी हसन अजमेरी एडवोकेट ने कहा कि संविधान की जानकारी स्कूलों में दी जाती है प्रशासन और शासन द्वारा इसका अमल कराया जाता है। उन्होंने आगे कहा कि हमारा देश संविधान से चलता है इसलिए सभी लोगों को संविधान की जानकारी होना अति आवश्यक है। संविधान सभा की बैठक में रियाज हुसैन पूर्व प्रधान भीकनपुर मुड़िया, श्यामवीर सिंह प्रधानाचार्य, रंजीता, मोनिका, काजल, कहकशा, एवं मोनीश खान अध्यापक, फतेह अली खान, मोहम्मद तालीम, मुकेश कुमार,राधा रानी, कंचन, राजू और मोहम्मद नईम आदि ने भाग लिया।
YIS NEWS: सपाईयों ने भारतीय संविधान की रक्षा करने के लिए लिया संकल्प। बिलारी। वाई आई एस न्यूज़। नगर के डाक बंगला के निकट स्थित सपा कैंप कार्यालय एमआई हाउस पर मंगलवार को संविधान दिवस के मौके पर सपा कार्यकर्ताओं ने भारतीय संविधान की रक्षा करने के लिए संकल्प लिया। संविधान दिवस पर संविधान के बारे में बताते हुए विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफान ने कहा स्वतंत्र भारत के इतिहास में 26 नवंबर 1949 के दिन भारत का संविधान बनकर तैयार हुआ था, भारत ने अपने संविधान को अपनाया था इसी दिन की याद में हर साल 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया जाता है। बताया कि भारतीय संविधान 26 नवंबर 1949 को अपनाया गया और 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया। भारत का संविधान भारत के लोकतांत्रिक, धर्मनिरपेक्ष और समतावादी ढांचे को परिभाषित करने वाला आधारभूत दस्तावेज है, पिछले 7 दशकों में इसने राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक परिवर्तनों के माध्यम से राष्ट्र का मार्गदर्शन किया है। न्याय, स्वतंत्रता समानता और बंधुत्व सुनिश्चित किया है- जो भारत के शासन के मूल सिद्धांत है। इन मूल्यों को हर साल संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर यूथ ब्रिगेड के प्रदेश उपाध्यक्ष सौरभ यादव ,सद्दाम प्रधान, राज यादव, अरविंद सिंह जाटव, अमित जाटव, राम महेश पाल, सुरेंद्र मौर्य ,सुदेश पाल जाटव, शमीम प्रधान, जीशान पाशा, गुलाम जिलानी, रंजीत यादव, शिशपाल यादव, पूरन पाल, नोसे अली ,विमल यादव, अंकित, अरशद, उस्मान आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
YIS NEWS: आज दिन मंगलवार को बिलारी शिवसेना द्वारा एक बैठक का आयोजन मंदिर पोड़ा खेड़ा के बराबर शिवसेना कार्यालय पर किया गया। बैठक में शिवसेना के शिवसैनिकों ने शिवसेना के मुरादाबाद के जिला प्रमुख माननीय वीरेंद्र अरोड़ा के परिवार की सुरक्षा व उनकी सुरक्षा के संबंध में बैठक की। असामाजिक तत्वों द्वारा संभल में हरिहर मंदिर परिसर पर सर्वे करने वाली टीम पर पत्थर बाजी पुलिस पर हमला जैसी घटनाएं हुई है, हरिहर मंदिर के आंदोलन को शुरू करने वाले मुरादाबाद के जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा व उनके परिवार को मुख्यमंत्री से सुरक्षा प्रदान करने की बात की गई । आसामाजिक तत्वों द्वारा शिवसेना के पदाधिकारी पर जानलेवा हमले होते रहे हैं, संभल में बढ़ती हुई घटनाओं को देखते हुए असामाजिक तत्वों द्वारा शिवसेना जिला प्रमुख के परिवार ब वीरेंद्र अरोड़ा पर जानलेवा हमला होने की शिव सैनिकों को चिंता है। शिवसेना के पदाधिकारी माननीय मुख्यमंत्री से मुरादाबाद शिवसेना के जिला प्रमुख माननीय वीरेंद्र अरोड़ा व उनके परिवार की सुरक्षा की मांग करते हैं। बैठक में मुख्य रूप से शिवसेना के जिला उप प्रमुख राजीव सक्सेना, महेश सिंह, संतोष कुमार, सुशील शर्मा, हरी बाबू, विनोद यादव, दिनेश आजाद, संजीव सक्सेना, रवि शंकर रस्तोगी, संजय गुप्ता, राजीव ठाकुर, मयूर गुप्ता, पुखराज, अभिषेक शर्मा, अमित गुप्ता, भूरा भाई, राजेश ठाकुर, रवि शंकर शर्मा आदि शिव सैनिक शामिल रहे। बैठक के बाद सभी शिव सैनिक शिवसेना के जिला उप प्रमुख राजीव सक्सेना के नेतृत्व मे उप जिलाधिकारी के कार्यालय पर पहुंचे तथा तहसीलदार बिलारी को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया।
YIS NEWS: बिलारी। तहसील बार एसोसिएशन बिलारी के 6 बार अध्यक्ष रह चुके आफाक हुसैन एडवोकेट को लगातार तीसरी बार सहकारी गन्ना विकास समिति बिलारी के संचालक बोर्ड का विधिक सलाहकार बनाया गया है। शुक्रवार सुबह गन्ना समिति बिलारी सभागार में समिति के नवनिर्वाचित संचालक बोर्ड की पहली बैठक आयोजित की गई। बैठक में समिति के सचिव आर के पाठक ने आय और खर्च का ब्योरा पेश किया। समिति के सभापति चौधरी विजयपाल सिंह ने प्रस्ताव रखा की गन्ना समिति का किसानों पर जो बकाया है उसे किसान केवल मूलधन के हिसाब से जमा करेंगे कोई भी ब्याज नहीं लिया जाएगा। बैठक में बिलारी तहसील में 37 वर्ष से वकालत कर रहे अधिवक्ता आफाक हुसैन ने गन्ना समिति का विधिक सलाहकार बनने के लिए अपना आवेदन पेश किया गया। समिति के संचालक बोर्ड ने सर्वसम्मति से उन्हें विधिक सलाहकार बनने का फैसला लिया। पता चला है कि पूर्व के गन्ना समिति के दो संचालक बोर्ड के कार्यकाल में भी आफाक हुसैन एडवोकेट समिति के विधिक सलाहकार रहे हैं। वह नगर पालिका परिषद बिलारी और जिला सहकारी बैंक बिलारी के अलावा कई अन्य शैक्षिक संस्थानों के भी विधिक सलाहकार की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। आफाक हुसैन के पिता हाजी लियाकत हुसैन गन्ना समिति बिलारी के इब्राहिमपुर क्षेत्र से निर्विरोध डेलीगेट निर्वाचित हैं।
बिलारी। ओम विहार कॉलोनी श्री आनंदपुर सत्संग भवन में वार्षिक उत्सव के उपलक्ष में सत्संग, भजन, भंडारे का आयोजन के साथ शनिवार से प्रारंभ श्री परम हंस अद्वैत मत का पाठ का समापन भी किया गया। श्री आनंदपुर सत्संग भवन मंदिर में भाई परम देवानंद जी मुरादाबाद द्वारा सत्संग में बताया कि सत्संग में आओगे तो आपके लोक परलोक संभल जाएंगे सन्त आपके सत्संग में आने पर कष्ट दूर करते हैं। एक राहगीरों को लूटने वाले की कहानी भी बताई वह साधु संतों के कमंडल आदि सामान लेने आया तब सन्तों ने कहा पहले अपने घर में पूछो लूट के पाप के भागीदारी में वह भी शामिल होंगे तब अपने घर पर अपने बेटे, पत्नी, माता से पूछा कि मेरे पाप के तुम भी भागीदार बनोगे सबके मना करने पर संतों के पास आया तब सन्तों ने लोक परलोक से सुधारने की ज्ञान दिया। इसलिए सबको सत्संग सुनने जरूर आना चाहिए। मुरादाबाद से आई बड़ी बाई जी ने कहा कि महापुरुषों के सत्संग में आने ओर सुननें पर मन का मैल धुल जाते हैं और नाम, सुमिरन, सेवा करने से भाग खुलते है। उन्होंने बताया कि 84 लाख योनियों के बाद मनुष्य जन्म मिला है। इस लिए सत्संग, सुमिरन, नाम, सेवा करने से अपने भाग बनायें। सत्संग भवन में भजन कीर्तन में महिलाएं झूमने लगी "सद्गुरु कृपा की जिसपर हो जाए, खुशियां मनाएं वह खुशियां मनाएं"।" जब जब पुकारू बाबा आना पड़ेगा, मुझे बेटा कह कर बुलाना पड़ेगा"। सत्संग, भजन, कीर्तन के बाद गुरु महाराज जी का भोग लगाया गया। उसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया । इस मौके पर सुरेंद्र कुमार चुग, मीना चुग, मीनू बाई जी, कान्ता रानी, मुरादाबाद के सुरजीत,दीपक, टिक्की, ममता आदि के अलावा तिलक राज चांदना, संजय जैन,सतीश गुप्ता, छमा गुप्ता,शुभी गुप्ता, खुशबु गुप्ता, सुशीला चांदना, सीमा चुग,सरिका गुप्ता, कमलेश सक्सेना, विकास गुप्ता, रजनी गुप्ता,नेनशी गुप्ता,निशा त्यागी,मोहनी ग्रोवर, आकाश गुप्ता, चंदन डूडेजा,राजू गुप्ता एडवोकेट,सरदार सुरजीत सिंह मनोज गुप्ता आदि मौजूद रहे।
YIS NEWS: आज दिन गुरुवार को बिलारी शिवसेना के कार्यालय मंदिर पोडा खेड़ा पर एक बैठक का आयोजन किया गया बैठक में संभल के हरिहर मंदिर पर कोर्ट द्वारा सर्वे के आदेश को लेकर शिवसेना के जिला उप प्रमुख राजीव सक्सेना ने प्रसन्नता व्यक्त की, उन्होंने कहा कि शिवसेना पिछले 25 वर्षों से इस मंदिर को लेकर संघर्ष कर रही है। हरिहर मंदिर पर जल अभिषेक को लेकर शिव सैनिकों ने कई बार आंदोलन किया त्याग किया और यातनाएं सही। इस दौरान शिव सैनिकों को बार-बार गिरफ्तार किया गया शिवसेना इस मुद्दे पर न केवल सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी बल्कि कानूनी स्तर पर भी अपनी लड़ाई लड़ेगी, शिव सैनिको ने संभल के हरिहर मंदिर को कोर्ट के सर्वे के आदेश को लेकर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी व्यक्त की तथा कोर्ट के आदेश का स्वागत किया। बैठक में मुख्य रूप से शिवसेना के जिला उप प्रमुख राजीव सक्सेना, महेश सिंह, सुशील शर्मा, संतोष कुमार, हरी बाबू, दिनेश आजाद, संजय गुप्ता, अभिषेक शर्मा, अमित गुप्ता, भूरा भाई, पुखराज गुप्ता, मयूर गुप्ता, राजीव ठाकुर, रवि रस्तोगी, रवि शंकर शर्मा, आरती, शिव सैनिक शामिल रहे।
जनपद रामपुर में पुलिस अधीक्षक, विद्यासागर मिश्र रामपुर द्वारा थाना पटवाई में नवनिर्मित महिला हेल्प डेस्क एवं साइबर अपराध कक्ष का लोकार्पण किया गया । लोकार्पण के उपरांत थाना क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों के साथ जनसंवाद किया गया । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक, रामपुर एवं क्षेत्राधिकारी शाहबाद उपस्थित रहे ।
वाई आई एस न्यूज़। बिलारी। मुरादाबाद। यूपी। राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ0 प्रियंका मौर्य ने जाना वृद्ध आश्रम में बुजुर्गों का हाल देखी व्यवस्था। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती डॉ0 प्रियंका मौर्य ने वृद्ध आश्रम ग्वारखेड़ा में लखनऊ से चलकर कल्कि महोत्सव में शामिल होकर बुजुर्गों का हाल जानने वृद्धाश्रम पहुंची सबसे पहले VRDS अकादमी ग्वारखेड़ा के बच्चों ने की फूलों की वर्षा की शिक्षकों ने किया फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। रोहन देव सामाजिक ने उनके पति अभिषेक मौर्य का फूल माला पहनकर स्वागत किया डॉ प्रियंका मौर्या ने सभी बुजुर्गों को मिठाई खिलाकर सभी का आशीर्वाद लिया और बुजुर्गों से आश्रम की व्यवस्था रहन-सहन के बारे में जानकारी ली बुजुर्गों ने आश्रम की व्यवस्था को बहुत ही सुंदर बताया और परिवार जैसी बताया। रोहन देव सामाजिक से बात करते हुए महिला आयोग की सदस्य डॉक्टर प्रियंका मौर्या ने उनके कार्य को सराहते हुए आज के समय में बुजुर्गों की हालात को देखते हुए दुख व्यक्त किया कि अपने ही बच्चे अपने बुजुर्गों की सेवा करने में खतरा रहे हैं यह भारतीय सभ्यता संस्कृति के लिए कहीं ना कहीं बहुत ही गलत है जिससे आने वाली पीढ़ियां गलत दिशा में जा रही है उनके लिए सही दिशा में लाने के लिए प्रयास करना होगा तभी समाज को सुंदर बनाया जा सकता है बुजुर्ग की हालत गलत होना कहीं ना कहीं भविष्य की पीढ़ी के लिए गलत दिशा में धकेलना है रोहन देव सामाजिक के कार्य से काफी प्रसन्न हुई और आश्रम की व्यवस्था देख खुशी महसूस की वाकई ऐसे लोग समाज में होने चाहिए जो समाज को सुंदर बनाने का काम कर रहे हैं और निराश्रित बुजुर्गों की सेवा कर रहे हैं। इस दौरान VRDS इंटरनेशनल एकेडमी शिक्षक रिचा, सिमरन, कंचन, निशा, गरिमा, मुजीब, विमल भारती और विद्यालय के बच्चे मौजूद रहे।
वाई आई एस न्यूज़। बिलारी। मुरादाबाद। यूपी। बीते शनिवार को विद्या भारती से सम्बद्ध भारतीय शिक्षा समिति पश्चिमी उत्तर प्रदेश नेहरू नगर गाजियाबाद द्वारा संचालित विद्यालय लक्ष्मण सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिलारी मुरादाबाद में आचार्य विकास के अन्तर्गत मासिक शैक्षणिक वर्ग सम्पन्न हुआ। इसमें एक-एक घण्टे के तीन सत्र हुए। पहले सत्र में प्रधानाचार्य रामवीर सिंह एवं आचार्य रामाशंकर ने अपने आधारभूत विषय नैतिक शिक्षा के बारे में विस्तृत जानकारी दी। दूसरे सत्र में आचार्य विकास कुमार ने गणित विषय को राष्ट्रीय शिक्षा के अनुरूप शिक्षण कर अपनी कक्षा कैसे सरल ढंग से पढ़ाए विस्तार पूर्वक समझाया। तृतीय सत्र में वरिष्ठ आचार्य सुरेन्द्र सिंह ने हाउ टू इम्प्रूव अवर हैंड राइटिंग के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर सभी आचार्य एवं आचार्या बहिनें उपस्थित रही।
वाई आई एस न्यूज़। बिलारी। मुरादाबाद। यूपी। दो दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव का हुआ समापन। खेलों के विजेताओं को अतिथियों ने पुरस्कार देकर किया सम्मानित। बिलारी। नगर के डाकबंगला के निकट स्थित रॉयल पब्लिक स्कूल में चल रहे दो दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव का गुरूवार को समापन हो गया, समापन के दौरान मुख्य अतिथि रहे निर्यातक मंसूर आलम ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस दौरान अनेक अतिथियों ने भी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता में सर्वप्रथम पिकअप द बॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें एलकेजी के मुहीब ने प्रथम स्थान प्राप्त कर बाजी जीती। इसके बाद बैलुन प्रतियोगिता के फाइनल खेल में अंश, नैना और शिफा नूर ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके बाद बॉल विथ कौन में रेड हाउस की टीम विजेता रही। इसके बाद कारबोर्ड रेस में नूरेन, कार्तिक, रफी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्लो साईकिल रेस में सूर्या, ग्रंथ और शोएब क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। खो-खो प्रतियोगिता में आयशा की टीम विजेता रही। पास द बॉल प्रतियोगिता में ग्रीन हाउस की टीम विजेता रही। इसके बाद 50 मीटर की फाइनल रेस में गर्ल्स टीम में जियानूर, जोया, इनारा क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रही। 50 मीटर की फाइनल रेस में बॉयज टीम के जैद ने प्रथम और अब्दुल कादिर ने द्वितीय स्थान और हम्माद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रस्सी कूद दौड़ में नूरेन, जैनुल और ग्रंथ ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर की बॉयज की फाइनल रेस में विकास, नावेद और अहद ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।100 मीटर की गर्ल्स की फाइनल रेस में सिदरा, सुनैना और पल्लवी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्नैच द हैंकरचीफ में ग्रीन हाउस की टीम विजेता रही। बॉल पिकअप और ड्राप रेस में अजहर अली, हुमैरा और शिवांश ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में रेहान, अनाया और अमीर ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्टैक एंड रन चुनौती प्रतियोगिता में जैनुल प्रथम रहे और हसन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। स्पून एंड लैमन दौड़ प्रतियोगिता में आयशा, माहिरा और सहवान ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद में फैज ने प्रथम और नावेद ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस दौरान निर्यातक मंसूर आलम ने छात्र छात्राओं में छिपी प्रीतिभाओ को सराहा और कहा कि मेरे मित्र रहे बिलारी के प्रथम विधायक हाजी मोहम्मद इरफान की सोच यहां के वासिंदो को ऊंचाइयों तक लाने की थी, वह शिक्षा के माध्यम से बिलारी का नाम प्रदेश और देश स्तर तक लाने के लिए हमेशा प्रयासरत थे, आज स्कूल में आकर ऐसा महसूस हो रहा है कि हाजी इरफान की सोच पर ही यह स्कूल तरक्की की राह पर चल रहा है। कहा कि ऐसे आयोजन समय समय पर होते रहने चाहिए जिससे खेल प्रतिभाओं को और आगे जाने का मुकाम हासिल हो। इस दौरान बिलारी विधायक हाजी मौहम्मद फहीम इरफान ने कहा कि आज मेरे वालिद मरहूम हाजी इरफान साहब की यौमे पैदाइश का मुबारक दिन है, उनके हर सपने को पूरा करना मेरा मकसद है। आज हम सभी उनको याद करते हुए खिराजे अकीदत पेश करते है। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक मौहम्मद हस्सान उर्फ फैजी, प्रधानाचार्य एम कुमार, मौहम्मद अली, प्रखर शर्मा, जावेद आलम, निखलेश शर्मा, आकाश शर्मा, अजरा, नूर जहां, आयूषी, हिना, दिव्यांश, आरिफ, हासिम, अर्पित, कामना, शीतल, सुमायला, शिवली, रोली, रूबीना, निशा, नेहा जौहरी आदि शिक्षक शिक्षिकाओं का सहयोग रहा।
वाई आई एस न्यूज़। हरिद्वार। उत्तराखंड । 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हरिद्वार के स्वामी नित्यानंद सरस्वती शिशु मंदिर में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया आज़ादी का पर्व। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान गान गाया गया, उसके उपरांत छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। स्वामी नित्यानंद सरस्वती शिशु मंदिर सप्त ऋषि चौकी हरिद्वार में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम उत्साह पूर्वक मनाया गया, कार्यक्रम में परम पूजनीय स्वामी देवानंद जी महाराज, परम पूजनीय महंत गोविंद दास जी महाराज, बड़ा अखाड़ा कनखल श्री गंगाधर पांडे जी, श्री राजकुमार जी, श्री श्री प्रकाश त्रिपाठी जी, श्री ओपी बंसल जी, श्री भरत भाई अहमदाबाद से, श्री दिनेश जोशी जी एवं विद्यालय परिवार उपस्थित रहा। तथा ब्रह्मलीन संत स्वामी नित्यानंद जी महाराज जी को श्रद्धा सुमन पुण्यतिथि पर समर्पित किए गए, ब्रह्मलीन संत जी के जीवन पर परम पूजने स्वामी देवानंद जी ने प्रकाश डाला। आज़ादी के इस पर्व पर सभी ने अपने अपने विचार रखे और वीर बलिदानियों, सपूतों को याद किया, जिनके कारण हमारा देश आजाद हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं तथा छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
आज दिनांक 16 अगस्त श्रावण शुक्ल पक्ष एकादशी के पावन अवसर पर मां पीतांबरा ज्योतिष एवं वास्तु अनुसंधान केंद्र के प्रमुख आचार्य ओम शास्त्री ने रक्षाबंधन के पावन पर्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस वर्ष रक्षाबंधन पर प्रातः काल से ही भद्रा प्रारंभ हो रही है इसके कारण लोगों के बीच कंफ्यूजन है कि आखिर राखी किस समय बांधना सबसे उत्तम रहेगा सनातन धर्म में श्रावण मास की पूर्णिमा को प्रत्येक वर्ष रक्षाबंधन का पावन पर्व मनाया जाता है बहन अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उसके सुखद भविष्य की कामना करती है और भाई भी बहन की जीवन पर्यंत रक्षा करने का प्रण लेते हैं इस वर्ष रक्षाबंधन 19 अगस्त 2024 सोमवार को है इसी दिन सावन मास के आखिरी सोमवार का संयोग भी बन रहा है और प्रातः काल से भद्राका साया होने के कारण राखी बांधने के समय को लेकर असमंजस की स्थिति है ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुभ कार्यों के लिए भद्रा का त्याग करना चाहिए भद्रा का साया प्रातः 5:52 से दोपहर 1:32 तक रहेगी इसलिए रक्षाबंधन का शुभ समय दोपहर 1:30 पर प्रारंभ होगा और रात 9:07 तक श्रेष्ठ रहेगा 19 अगस्त को चंद्रमा मकर राशि में होने के कारण भद्रा का निवास पाताल में रहेगा फिर भी शास्त्र मान्यताओं के अनुसार भद्रा उपस्थिति में राखी बांधना ठीक नहीं है इसलिए 19 अगस्त को दोपहर 1:29 पर भद्रा समाप्त होने के बाद रक्षाबंधन का पर्व मनाए
अखंड श्री रामचरितमानस पाठ के पश्चात हुआ विशाल भंडारा बिलारी पवित्र श्रावण मास में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क के निकट शिव मंदिर सैनी मोहल्ला पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी पूरे गांव क्षेत्र के सुख समृद्धि मंगल कामना के लिए अखंड श्री रामचरितमानस पाठ का 36 घंटे का रामायण पाठ संपन्न हुआ हवन करने के पश्चात विशाल भंडारा प्रारंभ हुआ खराब मौसम बरसात होने के बाद भी भारी भीड़ उमड़ी आसपास ग्रामीण क्षेत्र समसपुर विजयपुर देवी हम्जापुर शाहपुर आदि गांव से भी भक्तगण भंडारा में प्रसाद ग्रहण करने आए श्रीमती मीरा अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अमरपुर काशी के सभी भैया बहनों एवं आचार्य ने सबसे सर्वप्रथम भंडारे में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया सेवा भारती मुरादाबाद जिला अध्यक्ष एवं प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्रा ने बताया श्रवण के महीने में रामायण पाठ एवं भंडारा करना बहुत ही पवित्र कार्य माना गया है मेघराज सैनी कैलाश सैनी लाल गिरधारी सैनी जगदीश सैनी हरी प्रसाद सैनी ओमवीर सैनी महेंद्र सैनी झमन सैनी दीवान जी विनय सैनी विकी राजेश कुमार दिवाकर एडवोकेट नाथू सिंह यादव शैलेंद्र सिंह चौहान राजेश कुमार तोमर नए सहयोग किया रामायण पाठ कुमारी अंशु शर्मा की संगीत मंडली में संपन्न कराया जिसमें प्रधानाचार्य रामायण पाठ करने पहुंचे कुमारी ज्योति यादव दिव्यांशी सनी लक्ष्मी यादव दीक्षा यादव तुम्हारी निहारिका यादव शिवानी सैनी बालिका शिक्षा यादव ने सहयोग किया
वाई आई एस/ बिलारी: शिवसेना द्वारा बिलारी के थाना अध्यक्ष को सम्मानित किया गया, शिवसेना के जिला उप प्रमुख राजीव सक्सेना ने शिव सैनिकों भाइयों के साथ मिलकर थाना अध्यक्ष को राम दरबार जी की स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया l शिवसेना के जिला उप प्रमुख राजीव सक्सेना ने कहा यह हमारे बिलारी क्षेत्र के लिए बहुत ही हर्ष का विषय है सभी शिवसैनिक भाइयों ने थाना प्रभारी को बधाई थी, तथा मां भवानी से सदा स्वास्थ्य रहने की प्रार्थना की। बधाई देने वालों में मुख्य रूप से शिवसेना के जिला उप प्रमुख राजीव सक्सेना हरी बाबू दिनेश आजाद प्रवीण ठाकुर अमित गुप्ता पप्पू यादव आदि शिव सैनिक शामिल रहे।
वाई आई एस न्यूज़: शिवसेना द्वारा 78 बा स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया बिलारी शिवसेना के जिला उप प्रमुख राजीव सक्सेना के नेतृत्व में तिरंगा बाइक रैली निकाली गई रैली मोहल्ला बाजार सर्राफा बाजार से होकर रोडवेज पर शिवसेना के जिला उप प्रमुख राजीव सक्सेना द्वारा सभी शिव सैनिक भाइयों के साथ महाराणा प्रताप जी की मूर्ति पर माला अर्पण की तथा भारत माता की जय हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए तथा बाला साहेब ठाकरे जी को नमन करके आगे बड़ी शिवसेना रैली मंदिर पोड़ा खेड़ा पर आकर समाप्त हुई सभी शिव सैनिक भाइयों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर स्वतंत्रता दिवस की खुशी मनाई भारी संख्या में शिव सैनिक शामिल रहे। मुख्य रूप से शिवसेना के जिला उप प्रमुख राजीव सक्सेना महेश सिंह हरी बाबू सुशील शर्मा दिनेश आजाद विनोद यादव मनोज गुप्ता पप्पू यादव अमित गुप्ता मयूर गुप्ता प्रवीण ठाकुर रवि शंकर शर्मा भूरा भाई अभिषेक शर्मा रवि शंकर रस्तोगी बीनू ठाकुर राजीव ठाकुर पुखराज गुप्ता रिंकू संदीप बंसल विजय शर्मा प्रदीप बंसल शिव सैनिक शामिल रहे।
आज दिन गुरुवार को शिवसेना द्वारा 78 बा स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया
मातृशक्ति ने किया ध्वजारोहण बिलारी 78 में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विद्या भारती के जन शिक्षा समिति द्वारा संचालित श्रीमती मीरा अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अमरपुर काशी बिलारी सर्वप्रथम प्रातः काल सभी शिक्षण संस्थानों से पहले घोष के द्वारा तिरंगा यात्रा प्रभात फेरी निकल गई सुंदर आकर्षक तिरंगा रंगोली का निर्माण किया गया व्यापार मंडल महिला मंडल बिलारी की समाजसेवी मातृशक्ति ने श्रीमती मीरा अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अमरपुर काशी में सामूहिक रूप से प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्रा के साथ ध्वजारो है किया बच्चों ने अनेक प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुत किया बिजली घर सफीलपुर के अवर अभियंता सत्येंद्र पाल सिंह ठाकुर पान सिंह चौहान पूर्व प्रधानाचार्य ठाकुर धीरेंद्र सिंह चौहान ठाकुर सोमपाल सिंह तोमर अभय कुमार तिवारी रत्नेश कुमार मिश्रा शुगर मिल बिलारी शिव सिंह पाल साधुराम शर्मा महेंद्र सिंह सैनी कृषि केंद्र राजपाल यादव नेत्रपाल यादव मेघराज सैनी जीवाराम सैनी गिरधारी लाल सैनी संदेश यादव नन्नू हुसैन मूवी मेडिकल स्टोर बड़ी संख्या में अभिभावक एवं सम्मानित अतिथि उपस्थित रहे छोटे बड़े हर हाथ में तिरंगा झंडा लेकर बच्चे भारत माता की जय देश के अमर शहीदों की जय डॉक्टर हेडगेवार अमर रहे डॉ भीमराव अंबेडकर महात्मा गांधी क्रांतिकारी नेता सुभाष चंद्र बोस सरदार भगत सिंह चंद्रशेखर आजाद की जय बोल रहे थे
भारत विभीषिका दिवस मनाया बिलारी विद्या भारती शिक्षा संस्थान से संबंधित जन शिक्षा समिति पश्चिम उत्तर प्रदेश ग्राम भारती पिलखुआ हापुर द्वारा संचालित ग्रामीण शिक्षा अंतर्गत श्रीमती मीरा अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अमरपुर काशी बिलारी वंदना सभा के पश्चात पूर्व प्रधानाचार्य ठाकुर पान सिंह चौहान ने भैया बहनों को 14 अगस्त 1947 भारत विभीषिका के विषय में काफी विस्तार से बताया कितनी लड़ाई झगड़ा होने के पश्चात पाकिस्तान भारत का बंटवारा होने पर पाकिस्तान में अपनी चल अचल संपत्ति घर मकान छोड़कर जो लोग भारत आए उन्होंने इस बंटवारे की जंग में अपना सब कुछ खो दिया
वाई आई एस न्यूज़। बिलारी। हर घर तिरंगा यात्रा को प्रभारी निरीक्षक बिलारी ने हरी झंडी दिखाकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क के सामने एवं सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मुख्य द्वार पर हरी झंडी दिखाकर 10 किलोमीटर की साइकिल यात्रा को रवाना किया। केंद्र सरकार के लोकप्रिय प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी एवं लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के आह्वान पर पूरे देशवासी एवं प्रदेशवासी बहुत ही धूमधाम पूर्वक धूमधाम से हर घर तिरंगा यात्रा 9 अगस्त से 15 अगस्त तक निकाला जा रहा है इसी क्रम में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी प्रातः काल ठीक 10:00 बजे प्रभारी निरीक्षक बिलारी श्रीमान रविंद्र प्रताप सिंह जी पुलिस चौकी प्रभारी विनोद कुमार यादव मैं फोर्स के विद्यालय पहुंचकर प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्रा ने सभी सम्मानित अतिथियों को तिरंगा पका भेंट कर स्वागत प्रमुख बहनों ने तिलक लगाकर पुष्प वर्षा करके अतिथियों का स्वागत किया प्रधानाचार्य स्वयं आगे पीछे तीन तिरंगा ध्वज लगाए हुए साइकिल चला रहे थे विद्यालय के मुख्य द्वार पर ठाकुर पान सिंह चौहान प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय कार्यालय प्रमुख ऋषिपाल सिंह यादव गजेंद्र यादव पुष्पेंद्र सिंह पद्मेंद्र सिंह राकेश कुमार प्रजापति किशन कश्यप मुकेश पाल ओंकार सिंह नेत्र में यादव नरपत मौर्यबालिका शिक्षा प्रमुख श्रीमती मीनू यादव शिशु भारती प्रमुख कुमारी शिवानी सैनी अंजलि सागर कुमारी वैशाली अंकुश यादव सभी के सहयोग से 150 भैया बहनों ने अपनी अपनी साइकिल पर प्रातः काल से ही तिरंगा झंडा साइकिल के आगे पीछे बांधकर अतिथि की प्रतीक्षा कर रहे थे तिरंगा यात्रा जाने के लिए बहुत ही ज्यादा उत्साहित रहे छोटे-छोटे बच्चे भी बड़े ही उमंग से तिरंगा यात्रा में भाग लिए बहुत बड़ी संख्या में छात्राओं ने भाग लिया छात्राओं ने भाग लिया प्राचीन शिव मंदिरबेड़नी पहुंचने पर पहुंचने पर अमृत सरोवर के किनारे पंक्ति से साइकिल एवं मोटरसाइकिल खड़ी करके सर्वप्रथम मंदिर प्रांगण में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सेवा भारती जिला अध्यक्ष पंडित विनोद कुमार मिश्रा के कुशल निर्देशन में स्वच्छता ही सेवा है के अंतर्गत कुमारी दीक्षा यादव ज्योति यादव गुंजन ठाकुर वंशिका शर्मा रुचि शर्मा अंजली यादव कल्पना यादव नीलम यादव ने मंदिर परिसर में झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया एवं पूरी लाभ अर्जित किया पर्यावरण संदेश के अंतर्गत मंदिर प्रांगण में विनोद कुमार यादव चौकी प्रभारी अमरपुर काशी नीरज शर्मा आरक्षी विजयपाल यादव आरक्षी पंडित विनोद कुमार मिश्रा पर्यावरण प्रेमी एवं सेवा भारती जिला अध्यक्ष ने भगवान भोलेनाथ के पूजन में सबसे अधिक प्रयोग होने वाले बेल वृक्ष को वृक्षारोपण किया राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की मंदिर प्रांगण में शाखा लगाकर सभी भैया बहनों को परम पवित्र भगवान ध्वज के सामने करो योग रहो निरोग शाखा लगाकर योग व्यायाम करते हुए सेवा भारती जिला अध्यक्ष पंडित विनोद कुमार मिश्रा मुख्य शिक्षक ओंकार सिंह सभी ने संघ की प्रार्थना किया चौकी प्रभारी अमरपुर काशी की ओर से सभी बच्चों को कला एवं अमरूद भगवान भोलेनाथ को भोग लगाकर एवं अखंड राम श्री रामचरितमानस पाठ के व्यास गद्दी पर फल अर्पित करके प्रसाद रूप में वितरित किया गया बच्चे बहुत ही प्रसन्न एवं खुशहाल रहे पंडित सतीश शर्मा मंदिर के पुजारी ने सभी अतिथियों को तिलक लगाकर पवित्र रक्षा सूत्र बांधकर मंदिर में भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक कराया यात्रा अमरपुर काशी हम्जापुर खानपुर सारी ज्वालापुरी रतनपुर होते हुए बेड़नी पहुंची सभी ग्राम वासी रास्ते में मोबाइल से देखकर फोटो खींच रहे एवं वीडियो बना रहे थे इतनी बड़ी तिरंगा यात्रा देखकर सब अचंभित हो रहे थे प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्रा ने सभी भैया बहनों एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया खंड विकास अधिकारी बिलारी चैतन्य पाठक जी की ओर से ग्रामीण आजीविका मिशन के मोहम्मद शमी के द्वारा तिरंगा झंडा उपलब्ध कराया गया एवं भाजपा नामिनी पहाड़पुर मंडल की ओर से मेघराज सैनी सदस्य जिला कार्यकारिणी भाजपा के द्वारा भी तिरंगा झंडा छात्रों को उपलब्ध कराया गया
वाई आई एस न्यूज़। बिलारी। शिवसेना द्वारा एक ज्ञापन उप जिला अधिकारी प्रधानमंत्री को संबोधित दिया गया, जिसमें शिवसेना ने यह मांग की की हिंदुओं पर हो रहे बांग्लादेश में अत्याचार के खिलाफ शिवसेना ने विरोध जताया तथा शिवसेना ने माननीय प्रधानमंत्री जी से बांग्लादेश में हो रहे हैं हिंदुओं पर अत्याचार तथा बहन मां बेटियों पर अत्याचार रोकने तथा मंदिर तोड़े जाने का विरोध किया तथा प्रधानमंत्री जी से यह मांग की कि हिंदुओं की रक्षा के लिए कोई ठोस कदम उठाया जाए। बांग्लादेश में हिंदुओं को सुरक्षा प्रदान की जाए। शिवसेना तन मन धन से अपने हिंदू भाइयों के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ी है शिवसेना के जिला उप प्रमुख राजीव सक्सेना ने कहा बांग्लादेश में हिंदू भाइयों पर हो रहे अत्याचार लूटपाट बहन मां बेटी के साथ अत्याचार पर प्रधानमंत्री जी जल्द से जल्द कोई ठोस कदम उठाकर हिंदू भाई जो जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे हैं उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाए। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से शिवसेना के चुनाव प्रमुख जिला उपाध्यक्ष राजीव सक्सेना, महेश सिंह, संतोष कुमार, सुशील शर्मा, हरी बाबू, दिनेश आजाद, विनोद यादव, संजीव सक्सेना, प्रवीण ठाकुर, अमित गुप्ता, राजीव ठाकुर, रवि शंकर रस्तोगी, भूरा भाई, संदीप बंसल, पुखराज गुप्ता, मयूर गुप्ता, याद राम सिंह आदि शिव सैनिक शामिल रहे।
बिलारी। वाई आई एस न्यूज़। हरितालिका तीज के पूर्व संध्या पर मेहंदी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन बिलारी। विद्या भारती से संबंध जन शिक्षा समिति पश्चिम उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित ग्राम भारती पिलखुआ हापुर ग्रामीण शिक्षा अंतर्गत श्रीमती मीरा अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अमरपुर काशी बिलारी मुरादाबाद में बालिका शिक्षा प्रमुख श्रीमती मीनू यादव एवं शिशु भारती प्रमुख कुमारी शिवानी सैनी की देखरेख में प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्रा के कुशल निर्देशन से पवित्र श्रावण मास शुक्ल पक्ष द्वितीया तिथि को विद्यालय की जूनियर वर्ग एवं सीनियर वर्ग की बहनों ने मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया। विद्यालय उद्यान से प्रातः काल वंदना सभा में प्रधानाचार्य ने हर्बल वाटिका से मेहंदी की टहनी भैया बहनों को दिखाया था इसके पत्तों को पीसकर मेहंदी रचाई जाती है, किंतु आजकल बाजारों में बिक्री की रेडीमेड मेहंदी आ गई है जिसका प्रयोग बहुत तेजी से किया जा रहा है किंतु स्वदेशी मेहंदी घर पर बनाकर करना चाहिए । इस अवसर पर जूनियर वर्ग में कुमारी दृष्टिपल, संध्या चौहान, रिंकी ठाकुर, कुमारी शिखा, शानवी सैफी, सपना यादव एवं सीनियर वर्ग में मोहिनी कौर, अंशिका पायल, वंशिका शर्मा, रुचि, शिखा, शीतल, चंचल यादव, श्वेता कुमारी , रजनी, खुशी, सोनम यादव, खुशबू, दिव्या, नीति यादव, शिखा, पूजा, पिंकी, राधा उपासना, शीतल नेहा , शिवानी, नीलम, रितु, श्वेता आदि ने बड़ी संख्या में तरह-तरह की आकृतियों में अपने हाथों पर मेहंदी रचाया विद्यालय प्रशासनिक भवन एवं पीपल कामिनी कनेर सुदर्शन वृक्ष के साथ पर्यावरणीय मेहंदी प्रतियोगिता के दृश्य का आयोजन किया। निर्णायक के रूप में प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्रा एवं बालिका शिक्षा प्रमुख श्रीमती मीनू यादव ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्रदान किया कल वंदना सभा में सभी को सम्मानित किया जाएगा।
बिलारी। वाई आई एस न्यूज़। हरितालिका तीज के पूर्व संध्या पर मेहंदी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन बिलारी। विद्या भारती से संबंध जन शिक्षा समिति पश्चिम उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित ग्राम भारती पिलखुआ हापुर ग्रामीण शिक्षा अंतर्गत श्रीमती मीरा अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अमरपुर काशी बिलारी मुरादाबाद में बालिका शिक्षा प्रमुख श्रीमती मीनू यादव एवं शिशु भारती प्रमुख कुमारी शिवानी सैनी की देखरेख में प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्रा के कुशल निर्देशन से पवित्र श्रावण मास शुक्ल पक्ष द्वितीया तिथि को विद्यालय की जूनियर वर्ग एवं सीनियर वर्ग की बहनों ने मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया। विद्यालय उद्यान से प्रातः काल वंदना सभा में प्रधानाचार्य ने हर्बल वाटिका से मेहंदी की टहनी भैया बहनों को दिखाया था इसके पत्तों को पीसकर मेहंदी रचाई जाती है, किंतु आजकल बाजारों में बिक्री की रेडीमेड मेहंदी आ गई है जिसका प्रयोग बहुत तेजी से किया जा रहा है किंतु स्वदेशी मेहंदी घर पर बनाकर करना चाहिए । इस अवसर पर जूनियर वर्ग में कुमारी दृष्टिपल, संध्या चौहान, रिंकी ठाकुर, कुमारी शिखा, शानवी सैफी, सपना यादव एवं सीनियर वर्ग में मोहिनी कौर, अंशिका पायल, वंशिका शर्मा, रुचि, शिखा, शीतल, चंचल यादव, श्वेता कुमारी , रजनी, खुशी, सोनम यादव, खुशबू, दिव्या, नीति यादव, शिखा, पूजा, पिंकी, राधा उपासना, शीतल नेहा , शिवानी, नीलम, रितु, श्वेता आदि ने बड़ी संख्या में तरह-तरह की आकृतियों में अपने हाथों पर मेहंदी रचाया विद्यालय प्रशासनिक भवन एवं पीपल कामिनी कनेर सुदर्शन वृक्ष के साथ पर्यावरणीय मेहंदी प्रतियोगिता के दृश्य का आयोजन किया। निर्णायक के रूप में प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्रा एवं बालिका शिक्षा प्रमुख श्रीमती मीनू यादव ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्रदान किया कल वंदना सभा में सभी को सम्मानित किया जाएगा।
आफाक हुसैन समेत तीन अधिवक्ता बने नगरपालिका के सलाहकार। पालिकाध्यक्ष ने जारी किया नियुक्ति पत्र, अब नगरपालिका के मुकदमों की पैरवी में आएगी तेजी। बिलारी। वाई आई एस न्यूज़। नगरपालिका परिषद बिलारी की ओर से तहसील बार एसोसिएशन के छह बार अध्यक्ष रहे वरिष्ठ अधिवक्ता आफाक हुसैन एडवोकेट समेत तीन अधिवक्ताओं को पालिका का विधिक सलाहकार नामित किया गया है। अब नगरपालिका बिलारी के अदालतों में चल रहे मुकदमों की मजबूती से पैरवी हो सकेगी। बुधवार दोपहर नगरपालिका बिलारी कार्यालय में पालिकाध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी द्वारा बैठक कर बिलारी तहसील की सभी अदालतों में विचाराधीन नगरपालिका के मुकदमों के निस्तारण की जानकारी ली गई। बाद में अधिशासी अधिकारी के साथ नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष रघुराज सिंह यादव ने बिलारी तहसील के तीन वकीलों आफाक हुसैन, भारत सिंह यादव और अवधेश शर्मा को नगरपालिका का अधिवक्ता नामित किए जाने का पत्र सौंपा। पत्र में कहा गया है कि पालिका के विधिक पैनल में शामिल तीनों वकील अब एसडीएम बिलारी न्यायालय और ग्राम न्यायालय बिलारी में विचाराधीन संबंधित मुकदमों की नगरपालिका बिलारी की ओर से पैरवी करेंगे। आफाक हुसैन एडवोकेट पूर्व में भी दो बार नगरपालिका बिलारी के विधिक सलाहकार रह चुके हैं। वह अलग अलग वर्षों में तहसील बार एसोसिएशन बिलारी के छह बार अध्यक्ष रहे हैं। वह जिला सहकारी बैंक, गन्ना समिति और गन्ना परिषद समेत सभी किसान सहकारी समितियों के वर्तमान में विधिक सलाहकार भी हैं। तहसील बार एसोसिएशन बिलारी के नए अध्यक्ष भगवान सरन माथुर ने आफाक हुसैन समेत बार एसोसिएशन के तीन वरिष्ठ सदस्यों को नगरपालिका के विधिक पैनल में शामिल होने पर नगरपालिका बोर्ड के प्रति आभार जताया।
विद्या भारती से संबंध भारतीय शिक्षा समिति नेहरू नगर गाजियाबाद द्वारा संचालित विद्यालय लक्ष्मण सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिलारी मुरादाबाद में आज हरियाली तीज के अवसर पर शिशु वर्ग एवं बाल वर्ग एवं किशोर वर्ग की मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें शिशु वर्ग में प्रथम स्थान हर्षिता एवं द्वितीय स्थान गरिमा एवं तृतीय स्थान अनामिका ने जबकि बाल वर्ग में प्रथम स्थान तनिष्का गुप्ता, द्वितीय स्थान सलोनी एवं तृतीय स्थान ख़ुशी तथा किशोर वर्ग में प्रथम स्थान गुनगुन, द्वितीय स्थान तनु एवं तृतीय स्थान अंशिका ने प्राप्त किया। विद्यालय की इन सभी बहिनों ने विद्यालय की आचार्या दीदी श्रीमती अनीता एवं कुमारी रितु शर्मा एवं श्रीमती सोनी के मार्गदर्शन में मेंहदी प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रामबीर सिंह ने सभी बहिनों का उत्साहवर्धन किया एवं बधाई दी।
YIS NEWS: मुरादाबाद महानगर में थाना कटघर के क्षेत्रांतर्गत मोहल्ला महबुल्ला गंज से 23 वर्षीय दीपू 31 जुलाई 2024 को प्रतिदिन की भांति सुबह हलवाई की दुकान पर गया था, लेकिन शाम को घर पर नही आया तो लगा कि दुकान पर ही रुक गया होगा, लेकिन अगली सुबह जब दुकान मालिक का फोन आया कि नहीं आया है, तो परिवार में कोहराम मच गया और सभी जगह, रिश्तेदारी आदि में ढूंढना शुरू किया गया लेकिन वहां भी दीपू का पता नहीं लग पाया, इसलिए पुलिस को सूचना दी गई तथा जिस पर थाना कटघर पुलिस द्वारा गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। और जांच शुरू कर दी गई है ।
पर्यावरण सप्ताह के अवसर पर विद्या भारती से सम्बद्ध लक्ष्मण सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिलारी मुरादाबाद में सभी आचार्य बंधुओ एवं आचार्या बहिनों को दो - दो पौधा देकर विद्यालय के प्रधानाचार्य रामवीर सिंह एवं विद्यालय पर्यावरण प्रमुख विवेक कुमार एवं व्यवस्था प्रमुख सुरेन्द्र आचार्य ने शपथ दिलाई एवं पर्यावरण को हरा भरा एवं सुंदर बनाने के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित किया और सभी आचार्य बंधुओ ने अपने घर जाकर 2- 2 पौधों का रोपण किया एवं उन पौधों को पालने की पूर्ण जिम्मेदारी ली। जिससे पर्यावरण में ऑक्सीजन की मात्रा भी पूर्ण होगी और हमारा पर्यावरण भी शुद्ध रहेगा | इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रामवीर सिंह , सुरेन्द्र सिंह, रमाशंकर, राजवीर, विवेक कुमार, मुकेश कुमार, विनोद माथुर, वीरेंद्र कुमार , विकास कुमार, भगवानदास, एवं विधि शर्मा, आरती, ऋतू, यशिका, आदि आचार्य एवं आचार्या बहिने उपस्थित रहे |
YIS NEWS I BILARI I MORADABADI बिलारी तहसील वार के वकीलों ने 2 मिनट का मौन रखा। मुरादाबाद दि वार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी के पूर्व अध्यक्ष श्री विनय कुमार कौशिक का लंबी बीमारी के चलते निधन होने पर बिलारी तहसील वार के वकीलों ने उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा। रिपोर्ट: विजयवीर सिंह
HEAD OFFICE: Near Metro Station, Shahdara Delhi - 32
REGIONAL OFFICE: Station Road Bilari, Moradabad, Uttar Pradesh - 244411
Contact: +91 9520009402
info@yisnews.in