BREAKING NEWS
अखिल उत्तर प्रदेश जाट महासभा की बैठक हुई आयोजित।
अखिल उत्तर प्रदेश जाट महासभा ...
अखिल उत्तर प्रदेश जाट महासभा तहसील विलारी की मासिक बैठक ग्राम धर्मपुर कला चौधरी राजीव सिंह के आवास पर हुई बैठक मे क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहै। जाट समाज मे ब्याप्त कुरितियो को दूर कर बच्चो को अच्छी शिक्षा दिलाने पर जोर दिया बैठक मे खावरी अव्वल गांव के रास्ते पर नगर पालिका विलारी प्रशासन द्वारा नगर का कूडा सडक तक डालने को लेकर आक्रोश दिखाई दिया जाट महासभा तहसील अध्यक्ष आनंदवीर सिंह ने कहा की खावरी अव्वल के रास्ते से गुजरना मुश्किल हो गया है सडक पर कूडे के साथ मृत जानवर भी डाले जा रहै है जिससे इस बारिश के मौसम मे क्षेत्र मे भंयकर विमारी फैलने का डर है।
प्रदेश संरक्षक रामफल सिंह ने कहा कि रास्ते मे कूडा डालना नगर पालिका की हठधर्मी है जिसके लिए क
अनेक वार नगर पालिकाधिकारियो से शिकायत की जा चुकी है इस वार लड़ाई आर पार की लडनी होगी।
भयराज सिंह ने कहा की एक तरफ सरकार प्रदूषण नियंत्रण के लिए गंभीर है वही विलारी पालिका द्वारा खुले मे सडक पर कूडे के साथ मृत पशु डालना सरकार विरोधी कार्य है। पूर्व तहसील अध्यक्ष सुनील लाठर ने कहा कि खावरी अव्वल के रास्ते पर कूडा डालना वैहद गम्भीर समस्या है इसके लिए प्रदेश संरक्षक रामफल सिंह जी के नेतृत्व मे शीघ्र प्रशासन को कूडा निस्तारण के लिए ज्ञापन दिया जायेगा यदि शीघ्र समाधान नही हुआ तो रामफल सिंह जी के नेतृत्व मे धरना व अनशन किया जायेगा मौजूद सभी जाट बन्धुओ ने समर्थन किया और गांव गांव जाकर आन्दोलन को सफल वनाने के लिए घर घर सम्पर्क करने की सहमति दी। जाट समाज द्वारा गांव के मंदिर परिसर मे बृक्षारोपण भी किया गया। बैठक की अध्यक्षता महेंद्र सिंह व संचालन मास्टर सरजू सिंह ने किया। बैठक मे, यशपाल सिंह, हरवीर सिंह, राजेश सिंह, अंकित सिंह, रनवीर सिंह, राजेन्द्र सिंह,मा पुष्पेन्दर सिंह ,विजयवीर सिंह, दानवीर सिंह, हरपाल सिंह मलिक, आदि मौजूद रहै।
YIS NEWS
196
28
Get In Touch
HEAD OFFICE: Near Metro Station, Shahdara Delhi - 32
REGIONAL OFFICE: Station Road Bilari, Moradabad, Uttar Pradesh - 244411
Contact: +91 9520009402
info@yisnews.in
Follow Us
Advertisement