BREAKING NEWS
महिला एवं बाल विकास संबंधी संयुक्त समिति की बैठक में विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफान ने उठाए राजस्व विभाग के कई मुद्दे।
बिलारी। सपा विधायक तथा महिला ...
विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफान ने कृषक दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत लाभान्वित लोगों की सूची उपलब्ध कराने, वंचित लोगों को जल्द से जल्द दुर्घटना बीमा का लाभ दिलाए जाने की मांग रखी।
इसके अलावा तहसील दिवस में महिलाओं द्वारा जमीनों पर कब्जे एवं आवास और राशन आदि न मिलने संबंधित शिकायत पर क्या-क्या कार्रवाई हुई कितनी महिलाओं को कब्जा दिलाया गया, इनका ब्यौरा मांगा।
साथ ही कितनी महिलाओं को दिए गए पट्टों पर कब्जा दिलाया गया और कितने पट्टेदार महिलाओं के वाद चल रहे हैं तथा उनके निस्तारण की क्या स्थिति है आदि की जानकारी मांगी। इसके अलावा दैवीय आपदा के मामले में कितनी महिलाओं को सहायता धनराशि प्राप्त की गई वर्षवार उनका ब्यौरा मांगा। विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफान ने प्रदेश में अवैध रूप से लोगों द्वारा तालाबों को कब्जा मुक्त कराकर तालाबों के सौंदर्यकरण कराए जाने की मांग की।
YIS NEWS
90
13
Get In Touch
HEAD OFFICE: Near Metro Station, Shahdara Delhi - 32
REGIONAL OFFICE: Station Road Bilari, Moradabad, Uttar Pradesh - 244411
Contact: +91 9520009402
info@yisnews.in
Follow Us
Advertisement