BREAKING NEWS
लक्ष्मण सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिलारी में आचार्य विकास के अन्तर्गत मासिक शैक्षणिक वर्ग हुआ सम्पन्न । वाई आई एस न्यूज़। बिलारी। मुरादाबाद। यूपी। दो दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव का हुआ समापन। खेलों के विजेताओं को अतिथियों ने पुरस्कार देकर किया सम्मानित। बिलारी। नगर के डाकबंगला के निकट स्थित रॉयल पब्लिक स्कूल में चल रहे दो दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव का गुरूवार को समापन हो गया, समापन के दौरान मुख्य अतिथि रहे निर्यातक मंसूर आलम ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस दौरान अनेक अतिथियों ने भी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता में सर्वप्रथम पिकअप द बॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें एलकेजी के मुहीब ने प्रथम स्थान प्राप्त कर बाजी जीती। इसके बाद बैलुन प्रतियोगिता के फाइनल खेल में अंश, नैना और शिफा नूर ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके बाद बॉल विथ कौन में रेड हाउस की टीम विजेता रही। इसके बाद कारबोर्ड रेस में नूरेन, कार्तिक, रफी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्लो साईकिल रेस में सूर्या, ग्रंथ और शोएब क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। खो-खो प्रतियोगिता में आयशा की टीम विजेता रही। पास द बॉल प्रतियोगिता में ग्रीन हाउस की टीम विजेता रही। इसके बाद 50 मीटर की फाइनल रेस में गर्ल्स टीम में जियानूर, जोया, इनारा क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रही। 50 मीटर की फाइनल रेस में बॉयज टीम के जैद ने प्रथम और अब्दुल कादिर ने द्वितीय स्थान और हम्माद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रस्सी कूद दौड़ में नूरेन, जैनुल और ग्रंथ ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर की बॉयज की फाइनल रेस में विकास, नावेद और अहद ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।100 मीटर की गर्ल्स की फाइनल रेस में सिदरा, सुनैना और पल्लवी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्नैच द हैंकरचीफ में ग्रीन हाउस की टीम विजेता रही। बॉल पिकअप और ड्राप रेस में अजहर अली, हुमैरा और शिवांश ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में रेहान, अनाया और अमीर ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्टैक एंड रन चुनौती प्रतियोगिता में जैनुल प्रथम रहे और हसन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। स्पून एंड लैमन दौड़ प्रतियोगिता में आयशा, माहिरा और सहवान ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद में फैज ने प्रथम और नावेद ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस दौरान निर्यातक मंसूर आलम ने छात्र छात्राओं में छिपी प्रीतिभाओ को सराहा और कहा कि मेरे मित्र रहे बिलारी के प्रथम विधायक हाजी मोहम्मद इरफान की सोच यहां के वासिंदो को ऊंचाइयों तक लाने की थी, वह शिक्षा के माध्यम से बिलारी का नाम प्रदेश और देश स्तर तक लाने के लिए हमेशा प्रयासरत थे, आज स्कूल में आकर ऐसा महसूस हो रहा है कि हाजी इरफान की सोच पर ही यह स्कूल तरक्की की राह पर चल रहा है। कहा कि ऐसे आयोजन समय समय पर होते रहने चाहिए जिससे खेल प्रतिभाओं को और आगे जाने का मुकाम हासिल हो। इस दौरान बिलारी विधायक हाजी मौहम्मद फहीम इरफान ने कहा कि आज मेरे वालिद मरहूम हाजी इरफान साहब की यौमे पैदाइश का मुबारक दिन है, उनके हर सपने को पूरा करना मेरा मकसद है। आज हम सभी उनको याद करते हुए खिराजे अकीदत पेश करते है। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक मौहम्मद हस्सान उर्फ फैजी, प्रधानाचार्य एम कुमार, मौहम्मद अली, प्रखर शर्मा, जावेद आलम, निखलेश शर्मा, आकाश शर्मा, अजरा, नूर जहां, आयूषी, हिना, दिव्यांश, आरिफ, हासिम, अर्पित, कामना, शीतल, सुमायला, शिवली, रोली, रूबीना, निशा, नेहा जौहरी आदि शिक्षक शिक्षिकाओं का सहयोग रहा। 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हरिद्वार के स्वामी नित्यानंद सरस्वती शिशु मंदिर में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया आज़ादी का पर्व। रक्षाबंधन पर्व पर इस वर्ष रहेगा भद्रा का साया आचार्य ओम शास्त्री अखंड श्री रामचरितमानस पाठ के पश्चात हुआ विशाल भंडारा बिलारी शिवसेना बिलारी द्वारा थाना प्रभारी को किया सम्मानित। शिवसेना द्वारा 78 बा स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। शिवसेना द्वारा 78 बा स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया मातृशक्ति ने किया ध्वजारोहण बिलारी भारत विभीषिका दिवस मनाया हर घर तिरंगा यात्रा को प्रभारी निरीक्षक बिलारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ शिव सेना ने जताया रोष, सौंपा ज्ञापन। बिलारी। वाई आई एस न्यूज़। हरितालिका तीज के पूर्व संध्या पर मेहंदी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन बिलारी। विद्या भारती से संबंध जन शिक्षा समिति पश्चिम उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित ग्राम भारती पिलखुआ हापुर ग्रामीण शिक्षा अंतर्गत श्रीमती मीरा अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अमरपुर काशी बिलारी मुरादाबाद में बालिका शिक्षा प्रमुख श्रीमती मीनू यादव एवं शिशु भारती प्रमुख कुमारी शिवानी सैनी की देखरेख में प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्रा के कुशल निर्देशन से पवित्र श्रावण मास शुक्ल पक्ष द्वितीया तिथि को विद्यालय की जूनियर वर्ग एवं सीनियर वर्ग की बहनों ने मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया। विद्यालय उद्यान से प्रातः काल वंदना सभा में प्रधानाचार्य ने हर्बल वाटिका से मेहंदी की टहनी भैया बहनों को दिखाया था इसके पत्तों को पीसकर मेहंदी रचाई जाती है, किंतु आजकल बाजारों में बिक्री की रेडीमेड मेहंदी आ गई है जिसका प्रयोग बहुत तेजी से किया जा रहा है किंतु स्वदेशी मेहंदी घर पर बनाकर करना चाहिए । इस अवसर पर जूनियर वर्ग में कुमारी दृष्टिपल, संध्या चौहान, रिंकी ठाकुर, कुमारी शिखा, शानवी सैफी, सपना यादव एवं सीनियर वर्ग में मोहिनी कौर, अंशिका पायल, वंशिका शर्मा, रुचि, शिखा, शीतल, चंचल यादव, श्वेता कुमारी , रजनी, खुशी, सोनम यादव, खुशबू, दिव्या, नीति यादव, शिखा, पूजा, पिंकी, राधा उपासना, शीतल नेहा , शिवानी, नीलम, रितु, श्वेता आदि ने बड़ी संख्या में तरह-तरह की आकृतियों में अपने हाथों पर मेहंदी रचाया विद्यालय प्रशासनिक भवन एवं पीपल कामिनी कनेर सुदर्शन वृक्ष के साथ पर्यावरणीय मेहंदी प्रतियोगिता के दृश्य का आयोजन किया। निर्णायक के रूप में प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्रा एवं बालिका शिक्षा प्रमुख श्रीमती मीनू यादव ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्रदान किया कल वंदना सभा में सभी को सम्मानित किया जाएगा। हरितालिका तीज के अवसर पर मेहंदी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन। बिलारी नगरपालिका की ओर से तीन अधिवक्ता बने सलाहकार, मुकदमों की पैरवी में आएगी तेजी। हरियाली तीज के अवसर पर लक्ष्मण सरस्वती शिशु मंदिर में मेंहदी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन। मुरादाबाद से युवक के गुमशुदगी की पुलिस ने की रिपोर्ट दर्ज। पर्यावरण सप्ताह के अवसर पर लक्ष्मण सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिलारी में वृक्षारोपण का लिया संकल्प। महिला एवं बाल विकास संबंधी संयुक्त समिति की बैठक में विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफान ने उठाए राजस्व विभाग के कई मुद्दे। बिलारी तहसील वार के वकीलों ने 2 मिनट का रखा मौन।

स्वामी विवेकानंद के बताए रास्ते पर चलने का लिया संकल्प।

वाई आई एस न्यूज़। मुरादाबाद । ...

वाई आई एस न्यूज़। मुरादाबाद । यूपी । स्वामी विवेकानंद के बताए रास्ते पर चलने का लिया संकल्प। मुरादाबाद नगर के काशीराम कॉलोनी स्थित कालीबाड़ी मंदिर परिसर में शुक्रवार की शाम को सभा का आयोजन किया गया जिसमें स्वामी विवेकानंद की जयंती पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। सबसे पहले स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर पुष्प चढ़ाए गए वह हर अर्पित किए गए। साथ ही दीप प्रज्वलन ‌भी किया गया।


लोगों ने स्वामी जी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके जीवन परिचय पर प्रकाश डाला। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी नर सेवा को ही नारायण सेवा मानते थे जो आज भी प्रासंगिक है। साथ ही उन्होंने युवा शक्ति को देश के लिए महत्वपूर्ण मानते हुए कहा था कि युवाओं उठो दौड़ो और लक्ष्य प्राप्ति तक चलते रहो यह वाक्य आज भी युवाओं पर खरा और सटीक बैठता है।


कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने स्वामी विवेकानंद जी के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इस मौके पर नारायण सिंह नेगी और आदेश कुमार बंसल ने बड़े सुंदर-सुंदर भजन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संयोजन व संचालक हिमांशु मुखर्जी ने किया इस दौरान कालीबाड़ी के प्रमुख सचिव असीम कुमार मित्रा उपाध्यक्ष श्यामल कुमार राय सहित शैलेश त्यागी, राजकुमार शर्मा, छेदीलाल ,विपिन कुमार सागर ,गायत्री मुखर्जी, अरिजीत मुखर्जी,सौरभ चक्रवर्ती ,नक्षत्र चक्रवर्ती, राजीव गंद, सुष्मिता चक्रवर्ती, अदिति मुखर्जी आदि सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में प्रसाद व जलपान का वितरण किया गया।


रिपोर्ट: सुनील दिवाकर, मुरादाबाद ब्यूरो चीफ।




YIS NEWS
7469 1067

Leave a comment

Advertisement

Trending News

Get In Touch

HEAD OFFICE: Near Metro Station, Shahdara Delhi - 32
REGIONAL OFFICE: Station Road Bilari, Moradabad, Uttar Pradesh - 244411

Contact: +91 9520009402

info@yisnews.in

Follow Us
Advertisement
Flickr Photos

© YIS NEWS. All Rights Reserved. Design by YIS NEWS