BREAKING NEWS
पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अंतर्गत अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का उचित निर्वहन न करने, लापरवाही बरतने पर कई विद्युत कर्मचारी निलंबित।
Big Breaking
पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम ...
Big Breaking
पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अंतर्गत अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का उचित निर्वहन न करने, लापरवाही बरतने पर दो अधिशासी अभियंता, एक सहायक अभियंता एवं एक भंडार अधीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
जनपद मुरादाबाद के विद्युत वितरण उपखण्ड-III, बिलारी में एल०टी० एबी केबल क्षतिग्रस्त होने के कारण विद्युत आपूर्ति लंबी अवधि के लिए बाधित हुई और उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। एल०टी० केबल की जांच कराए जाने पर एल०टी० केबल मानक के अनुरूप नहीं पाया गया। यह एल०टी० केबल मै० वी मार्क इंडिया लिमिटेड द्वारा आपूर्तित किया गया था इसकी गुणवत्ता के सम्बंध में निरीक्षण/परीक्षण श्री शेर सिंह अधिशासी अभियंता विद्युत नगरीय परीक्षण खण्ड-III, गाजियाबाद द्वारा किया गया था।
इस एल०टी० केबल को विद्युत भंडार खण्ड मुरादाबाद पर श्री मनोज कुमार सहायक अभियंता विद्युत भंडार खण्ड मुरादाबाद एवं श्री अमित कुमार भंडार अधीक्षक विद्युत भंडार खण्ड मुरादाबाद द्वारा मात्रा एवं गुणवत्ता की जांच कर प्राप्त किया गया था।
अतः अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का उचित निर्वहन न करने, निगम की छवि धूमिल करने,
विभाग को वित्तीय हानि पहुचाने, घोर लापरवाही बरतने पर निम्नलिखित अधिकारियों को निलम्बित किया गया है-
1. शेर सिंह, अधिशासी अभियंता, विद्युत नगरीय परीक्षण खण्ड-III, गाजियाबाद
2. रोहताश सिंह जंगपंगी, अधिशासी अभियंता, विद्युत भंडार खण्ड, मुरादाबाद
3. मनोज कुमार, सहायक अभियंता, विद्युत भंडार खण्ड, मुरादाबाद
4. अमित कुमार, भंडार अधीक्षक, विद्युत भंडार खण्ड, मुरादाबाद।
YIS NEWS
187
27
Get In Touch
HEAD OFFICE: Near Metro Station, Shahdara Delhi - 32
REGIONAL OFFICE: Station Road Bilari, Moradabad, Uttar Pradesh - 244411
Contact: +91 9520009402
info@yisnews.in
Follow Us
Advertisement