BREAKING NEWS
गाजियाबाद में पार्षदों की दबंगई से कॉलोनी के लोग परेशान, दिया शिकायती पत्र।
YIS NEWS:
गाजियाबाद में पार्षदों की ...
YIS NEWS:
गाजियाबाद में पार्षदों की दबंगई से कॉलोनी के लोग परेशान, दिया शिकायती पत्र।
अभी हाल में गाजियाबाद के एक कॉलोनी के लोगों ने शिकायती पत्र दिया और कहा कि हम सी टाइप शालीमार हाऊसिंग कॉम्प्लेक्स छावड़ा कॉलोनी के निवासी हैं जो कॉलोनी जीडीए से मान्यता प्राप्त है। तथा इसी के बराबर में विक्रम एनक्लेव कॉलोनी हैं जो अनाधिकृत रूप से बसी हुई है।
हमारे कॉलोनी में आए दिन बैटरी चोरी, स्कूटी चोरी होती रहती है तथा आए दिन बच्चों के खेलते समय एक्सिडेंट होते रहते है।
जिसकी सुरक्षा के लिए हम सब कॉलोनी वासियों ने अपने खर्च से एक गेट कुछ समय पहले अपनी कॉलोनी लिए लगवाया था।
लेकिन कुछ असामाजिक तत्व द्वारा उस गेट को हटवाने और गुंडागर्दी करने धमकी देने का प्रयास किया जा रहा है।
यहां वार्ड 37 के वर्तमान एवम पूर्व पार्षद सरदार सिंह जी द्वारा अपने पदों का दूरूप्रयोग करके जबरदस्ती नियम के विरुद्ध हमारी कॉलोनी में से दोनों साइड नाले निकलवा दिए गए।
इनके द्वारा पेड़ कटवाए गए जिससे पर्यावरण को नुकसान पहुंचा, इन नाले के ऊपर सेल्फ आदि नहीं डाला गया, जिससे बच्चों को नाले में गिरने का डर बना रहता हैं जबकि इनकी बनवाने की कोई आवश्यकता नहीं थी, जबकि बेवजह दो नाले कॉलोनी में नहीं हो सकते।
25/06/2024 को सरदार सिंह के गुंडों द्वारा मोनू चौधरी और सोनू चौधरी और कुछ अज्ञात लोगो ने जान से मारने की भी धमकी दे रहे हैं कि तुम सब यह गेट तुरंत हटवा दो नही तो तोड़ कर फेक देंगे।
हमारी कॉलोनी के बराबर में 1000 गज का प्लॉट कब्जाने के लिए यह सब षड्यंत्र किया जा रहा है, जिस पर यह लोग फ्लैट निकलवा कर रास्ता निकलवाना चाहते है।
इसी कारण यह लोग हमारे कॉलोनी का गेट उखाड़ फेंकना चाहते हैं।
इन लोगो ने कुछ फल के पेड़ जामुन अमरूद, पीपल के आदि पेड़ काट दिए हैं। इसकी शिकायत वन विभाग को भी की थी लेकिन इन लोगो ने रसुख के बल पर हमारी शिकायत दबा दी।
पीपल का पेड़ हिंदू समाज के लिए पूजनीय वंदनीय है। यह विषय हमारी आस्था से भी जुड़ा हुआ है। सी टाइप के निवासी बहुत परेशान हैं।
आजकल खासकर गाजियाबाद में नागरिक सुरक्षा बहुत बड़ा मुद्दा है। अत्यधिक जनसंख्या घनत्व तथा कम पुलिस बल के कारण हर परिवार को सुरक्षित माहौल और सुरक्षा वर्तमान परिस्थितियों में पुलिस द्वारा मुहैया कराना नामुमकिन है।
जिसके कारण स्थानीय आरडब्ल्यूए एवम कालोनी निवासियों द्वारा अपने परिवारों के सुरक्षा हेतु गेट लगवाए जा रहे है तो फिर किसी और को इससे समस्या बिल्कुल नही होना चाहिए।
छाबड़ा कालोनी सी ब्लॉक के निवासी हतोत्साहित है और आन्दोलन करने के लिए तैयार है।
शिकायती पत्र
YIS NEWS
353
50
Get In Touch
HEAD OFFICE: Near Metro Station, Shahdara Delhi - 32
REGIONAL OFFICE: Station Road Bilari, Moradabad, Uttar Pradesh - 244411
Contact: +91 9520009402
info@yisnews.in
Follow Us
Advertisement